abslm सफीदों 10/03/2021
Skmittal : 33 केवीए पावर हाउस सफीदों में हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रांतीय महासचिव धर्म सिंह भारद्वाज, जिलाध्यक्ष राजेंद्र वशिष्ठ, चांदराम बैरागी व कल्याण शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर धर्म सिंह भारद्वाज ने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से 4 प्रमुख मांगे सरकार से रखी हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की कि जनवरी 2016 से लागू होने वाला पेंशन वृद्धि कार्य को मई 2021 तक चारों निगमों में समाप्त कराकर पेमैंट करवाई जाए, महिला पैंशनर को एलटीसी की सुविधा प्रदान की जाए, कर्मचारियों को पंजाब व अन्य प्रांतों की तरह फ्री बिजली यूनिट दी जाए तथा कैशलेस मेडिकल सुविधा तुरंत लागू की जाए। इस मौके पर जिले सिंह, जापान, सतपाल, ईश्वर लांबा, छन्नाराम रोहिल्ला व कलीराम मौजूद थे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है