AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

*सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा मनाया गया वोमेन्स दे*

abslm 8/3/2021

वोमेन्स डे के उपलक्ष में सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें 30 बच्चे और 25 समाज सेवके महिलाओं को  शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जिस में मुख्य अतिथि के रूप से शामिल रहे राजेश्वरंद गुरुजी अजीत अग्रवाल जी सरोज सिंगल जी   लाइव 24 न्यूज़ अरशद ज़की जी पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी जी दीपक शर्मा जी कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनु भाटिया जी का कहना है कि आज वूमेंस डे के मौके पर हम लेडीस का इवेंट करने का मतलब यही था दुनिया को हमें यही दिखाना है कि लेडीस कहीं भी कमजोर नहीं है क्योंकि आज के समाज में लेडीस को कमजोर आंका जाता है मगर सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट में ज्यादातर लेडीस ही काम करती है जो कि किसी भी तरह की मदद हो हर तरह से लोगों के बीच रहती है इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रीटा स्वतंत्र को सम्मानित किया गया मुख्य रूप से रिया कोहली जी साक्षी मग्गो जी सुमन खेत्रपाल जी प्रतिमा टोड़ी जी सुनीता  शर्मा अरुणा गुप्ता प्रियंका नैन जी,  मीडिया पार्टनर नदीम अहमद जी,सुमित सेन अनवर, संदीप शेरावत जी और भी टीम के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया जिसमें बच्चों ने सिंगिंग डांसिंग और अपने लेख के द्वारा लोगों का मनोरंजन किया बच्चों को सर्टिफिकेट देकर और शील्ड देकर सम्मानित किया गया

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है