AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सफीदों के वार्ड 13 के पार्षद गौरव रोहिल्ला ने अपनी पांच साल का मानदेय गउशाला एवं शिवपुरी में किया दान।

abslm 4/04/2021 Skmittal सफीदों : 

सफीदों के वार्ड 13 के पार्षद गौरव रोहिल्ला ने अपने 5 साल का संपूर्ण मानदेय जींद रोड स्थित श्री गौशाला एसोसिएशन, शिवपुरी समिति व विकलांग गौरक्षा केंद्र को लेकर समाजसेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया है। जींद रोड़ स्थित श्री गौशाला प्रांगण में आयोजित सादे समारोह में पार्षद गौरव रोहिल्ला ने समाज के गण्यमान्य लोगों की मौजूदगी में शिवपुरी समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल को 151000 रूपए, श्री गौशाला के अध्यक्ष शिवचरण कंसल को 121000 रूपए व श्री गणेश विकलांग गौरक्षक केंद्र के अध्यक्ष बिजेंद्र सैनी को 31000 रूपए के चेक सौंपे। बता दें कि पार्षद के तौर पर गौरव रोहिल्ला को 4500 रूपए हर महीने मानदेय के हिसाब से पांच साल में 270000 रूपए मिले हैं जिसमें गौरव रोहिल्ला जी ने ब्याज के साथ 303000 रूपए उपरोक्त संस्थाओं को सौंप दिया। 

अपने संबोधन में पार्षद गौरव रोहिल्ला ने कहा कि मैने पार्षद बनने के बाद ठाना था कि वे अपना सारा मानदेय समाज को सौंप देंगे। उसका मुख्य कारण यह था कि मेरी बिरादरी की मामूली सी वोट होने के बाद भी संपूर्ण समाज ने एकजूट होकर मुझे भारी मतों से जिताया था। समाज की वजह से ही मुझे सरकार की ओर से मानदेय प्राप्त हुआ था। समाज के सहयोग से प्राप्त मानदेय को मैने आज वापिस समाज को सौंप दिया है। समाज ने निर्णय लिया कि मानदेय की सारी रकम शिवपुरी व गौसेवा में लगाई जाए। समाज के निर्णय के अनुसार करीब 3 लाख रूपए की धनराशी शिवपुरी, गौशाला व विकलांग गौरक्षा केंद्र को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 5 सालों की जनता द्वारा दी गई जिम्मेवारी उसे बखूबी निभाने का प्रयास किया है। वार्ड ही नहीं अपितु पूरे शहर की जनता के लिए मुझसे जो बन पाया वह काम किया है। भविष्य में उनके यह प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। गौरव रोहिल्ला ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई महान कार्य नहीं है। मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए। चेक सौंपने के उपरांत तीनों संस्थाओं के अध्यक्षों ने पार्षद गौरव रोहिल्ला का आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है