abslm 2/04/2021 Skmittal सफीदों :
मोबाईल फोन के माध्यम से धन एंठने की साजिशों की ऋंखला मे किसी युवक ने सफीदों के गांव रिटोली के एक युवक चुन्नी की पचास हजार रूपए की राशी हड़प ली। चुन्नी ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उसका भाई कई साल पहले हिमाचल के बद्दी मे काम करता था जहां से उसके दोस्त सुनील का फोन उसके मोबाईल फोन पर आया। शिकायतकर्ता के अनुसार सुनील ने उसे कहा कि एक फोन आएगा बात कर लेना। चुन्नी के अनुसार उसके बाद एक व्यक्ति का फोन उसके मोबाईल पर आया जिसने खुद को बीमा कम्पनी का कर्मी बताते हुए जमा से बढी हुई राशी वापस करने के वायदे के साथ उसके खाते मे कई बार मे कुल पचास हजार रूपए की राशी डलवा ली जो वापस उसके खाते आज तक नही आई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जालसाज का फोन या तो बंद मिलता है और मिलता है तो वह कुछ समय मे राशी भिजवाने की बात करता है।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है