AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अपनी गाडिय़ों व परिवारों के साथ पहुंचे गाडिया लौहार ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

abslm 01/4/2021 Skmittal सफीदों : 





अपनी गाडिय़ों व परिवारों के साथ गाडिया लोहार बुधवार को अपनी मांगों का ज्ञापन लेकर नगर के मिनी सचिवालय पहुंचे। गाडिया लोहार परिवारों के मुखियाओं ने एसडीएम मनदीप कुमार से उन्हे स्थाई निवास व आवश्यक सुविधाएं देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने आए तारा देवी, राजकुमार, धनपति, जुगलाल, राजू, हरिराम, दुर्गा देवी, प्रेम, प्रभु, विनोद, शरबती व रामस्वरूप समेत अनेक लोगों का कहना था कि वे अपने कबीलों के साथ नगर की गीता कालोनी में पिछले 50 वर्षों से झुग्गी-झौपडियों में निवास करते हैं। उनके पास ना कोई मकान और ना ही कोई सुविधाएं हैं। वे बड़े बुरे हालातों में अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। अब समस्या यह आन खड़ी हुई है कि जिन लोगों के प्लाटों में उन्होंने अपनी झौपडिय़ां डाली हुई हैं, उन प्लाट मालिकों ने वहां झोपडिय़ां हटाने के लिए कह दिया है क्योंकि वे अब यहां पर निर्माण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे भी इस देश के नागरिक है और वे भी अन्य लोगों की तरह से अपना बेहतरी से जीवन गुजर-बसर करना चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई सुविधाएं नहीं है। ना ही उनके पास मकान है, ना बिजली है, ना पानी है और ना ही सुलभ शौचालय है। 


उनकी बहु-बेटियों को मजबूरन मुंह अंधेरे खुले में शौच जाना पड़ता है। वे अपने ही देश में ही बेवतन होकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। गाड़िया लोहार परिवारों का राजनीतिक प्रयोग को उनके वोट कार्ड तो बनाए गए हैं लेकिन ना राशन कार्ड है, ना आधार कार्ड है और ना ही किसी तरह की पेंशन ही किसी को सुलभ है। इस समाज के मुखियाओं की मांग थी कि दर-बदर की ठोकरे खाकर थक चुके हैं और वे अब दो खाट बिछाने की जगह चाहते हैं ताकि वे स्थाई रूप से रह सके। उनके समाज के युवा पढ़ाई-लिखाई करके आगे बढ़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उनकी मांगों पर गहनता से गौर किया जाए ताकि वे भी अपना बेहतर जीवन जी सकें।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है