AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जीन्द किसान महापंचायत का राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने दिया निमंत्रण

abslm 1/4/2021Skmittal सफीदो :


राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी सुशील गुप्ता ने सफीदों उपमंडल के गांव सिंघाना, जयपुर, बुड्ढा खेडा, बेरीखेडा, रिटौली, जामनी, गांव पिल्लुखेड़ा व कालवा में पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चार अप्रैल को जींद मे निर्धारित किसान सभा को लेकर दौरा करके किसानों को वहां आने का न्यौता दिया। गांवों में किसानों ने सांसद सुशील गुप्ता का जोरदार अभिनंदन किया। अपने संबोधन में सुशील गुप्ता ने दावा किया कि इस किसान महापंचायत में करीब एक लाख किसान जुटेंगे। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। 


आगामी 4 अप्रैल को जींद के हुडा मैदान में होने वाली किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी तथा यह महापंचायत हरियाणा की राजनीति को नया मोड़ देने का काम करेगी। केजरीवाल के साथ पंजाब के नेता भगवत मान व वरिष्ठ नेता गोपाल राय के अलावा हरियाणा पृष्ठभूमि से जुड़े दिल्ली के अनेक वरिष्ठ नेता इस महापंचायत में शिरकत करेंगे। सुशील गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। किसान लगातार 4 महीने से अधिक समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। आम आदमी पार्टी लगातार संसद से सड़क तक किसानों की आवाज उठाती आ रही है और आगे भी लगातार उठाती रहेगी। इस मौके पर सुशील गुप्ता ने लोगों को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा कराए गए काम गिनवाए और और कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी को सत्ता मे लाकर ही हम सभी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है