AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्लाट पर कब्जा दिलवाने गई टीम नाकाम होकर लौटी।

 abslm 17/4/2021 Skmittal सफीदों : 



सफीदों के गांव टीटोखेड़ी में एक प्लाट पर कब्जाधारियों से कब्जा छुडवाकर मालिक को दिलवाने गई प्रशासनिक टीम नाकाम होकर वापस लौट आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा आवास योजना के तहत गांव टीटोखेड़ी में 11 प्लाट अलाट किए गए थे। जिसमें से प्लाट नंबर 4 पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। प्लाट के मालिक विनोद कुमार ने बताया कि उनके प्लाट पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। उन्होंने उन लोगों को प्लाट को खाली करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने प्लाट खाली नहीं किया। उसके बाद उसने वर्ष 2016 में सफीदों न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां से वह केस जीत गया। उसके बाद दूसरा पक्ष जींद न्यायालय गया, जहां से केस उसके हक में गया लेकिन उसके बाद भी कब्जाधारियों ने प्लाट खाली नहीं किया गया। प्रशासन के आदेशों पर कानूनगों संतलाल के नेतृत्व में टीम कब्जा दिलवाने के लिए आई थी लेकिन दूसरे पक्ष ने तनाव की स्थिति उत्पन्न कर दी। तनाव के चलते टीम वापिस लौट गई लेकिन उन्हे यह भरोसा नहीं दिया गया कि उन्हे प्लाट पर कब्जा कब दिलवाया जाएगा।.



 इस मामले में कब्जा कार्रवाई करवाने आए कानूनगों संतलाल ने बताया कि वे हलका पटवारी को साथ लेकर कब्जा कार्रवाई के लिए गांव में गए थे लेकिन वहां पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और झगड़े का अंदेशा बन गया था। तनाव को देखते हुए बहरहाल कब्जा कार्रवाई को रोक दिया गया है। सारी स्थिति प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। जल्द ही ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस को साथ लेकर कब्जा कार्रवाई करवाई जाएगी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है