AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दीन दुखी की सहायता ही असली मानव धर्म

 Abslm12/04/2021 गुड़गांव  लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र 

सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा पिछले एक साल कोरोना से पीड़ित लोगौ की सेवा सक्रीय सेवाओ आनलाईन बच्चों शिक्षा या सीनियर सिटीजन को हर सम्भव सहयोग सहायता करने को अपनी जिम्मेदारी  समझते अब दुर दराज भी दीन दुखी की समस्याओं देखते ही उनको राहत के आगे आने लगी इस प्रकार आज ट्रस्ट की अध्यक्षा अनु भाटिया के के नेतृत्व में ट्रस्ट की टीम गुड़गांव की डीएलएफ कॉलोनी के पास में जहां पिछले सप्ताह आग से भीषण तबाही हुई जाकर मदद पहुंचाई गई। ट्रस्ट के द्वारा वहां पर कच्चा राशन बच्चों के लिए खाने का सामान कपड़े बिस्तर टेंट आदि  ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था करी ताकि पीड़ित लोगों को जीवन को सही ढंग से जिने में राहत मिल सके

ट्रस्ट ने कोशिश की गई कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले ट्रस्ट की अध्यक्षा अनु भाटिया जी ने कहा यहां आकर महसूस हुआ यह लोग किस प्रकार विपदा से गिरे हुए हैं ऐसे में उनकी जितनी मदद संभव मदद हो सके ट्रस्ट के द्वारा की जाएगी मेरा तो मानना है कि नर सेवा नारायण सेवा है इस भावना से हमें प्रेरणा मिलती है

 उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्दी ही यहां पर दोबारा आकर लोगों की मदद की कोशिश करेंगे सेवा कामना ट्रस्ट समय-समय पर अनेक प्रकार के वेलफेयर के प्रोग्राम तो चलाती है इसके साथ ऑनलाइन बच्चों को फ्री कोचिंग भी करवाती है अनु भाटिया जी का कहना है वेलफेयर एंड एजुकेशन दोनों पर जोर देना उनका जीवन का मुख्य उद्देश्य है और यही काम है आप अपनी टीम के साथ मिलकर बहुत अच्छे से करती हैं इसके साथ उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो उनको इस नेक कार्य में अपना हर संभव सहयोग देते हैं समाज के काम में सभी भागीदार अहम होती इस लिए सबका सहयोग जरूरी है

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है