AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भारत की खूबसूरती इसकी गंगा-जमुनी तहजीब है : अकबर खान

abslm16/04/2021 Skmittal सफीदों : 



मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय संयोजक एवं हरियाणा हज कमेटी के सदस्य अकबर खान राणा ने लोगों को रमजान और नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि भारत की खूबसूरती इसकी गंगा-जमुनी तहजीब है। इस मुल्क में अनेक फिरके हैं। यहां विभिन्न मत, पंथ एवं संस्कृतियों के लोग इकट्ठे रहकर एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि इन पवित्र दिनों में हम सबको मिलकर दुआ और प्रार्थना करनी चाहिए कि वैश्विक महामारी कोरोना से दुनिया को जल्द छुटकारा मिले। अकबर ने कहा कि रमजान के महीने में मुस्लिम भाई मस्जिदों में जाकर इबादत किया करते हैं। रमजान में मुसलमान खूब इबादत करें अपने हित में, राष्ट्रहित में और विश्वशांति हेतु खूब दुआएं मांगे परंतु दीन-ए-इस्लाम में दिए गए एक सुंदर संदेश का भी अवश्य पालन करें कि जिस मुल्क में आप रहते हैं, उस मुल्क के कायदे कानून मानना आपके लिए अति आवश्यक है। 


मुस्लिम भाईचारे से अपील करते हुए अकबर खान राणा ने कहा कि शासन और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मस्जिदों में उचित दूरी, मास्क एवं समय का खास ख्याल रखें। रात को 10 बजे से पहले अपने-अपने घरों में लौट आएं। मस्जिदों में नमाज के दौरान उचित दूरी बनाकर रखें एवं अपने चेहरों को मास्क आदि से अवश्य ढकें ताकि कोरोना से अपने आपको और समाज को बचाया जा सके।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है