AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कालेज परिसर में धुमधाम से मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

abslm 8/1/2021 Skmittal सफीदों :


 प्राचार्य डा. संदीप कंधवाल की अध्यक्षता में कालेज परिसर में विश्व स्वास्थ्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। नागरिक अस्पताल जींद के डा. दिनेश कटारिया मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. दिनेश कटारिया ने कहा कि जैसे पेट दर्द शारीरिक बीमारी है उसी प्रकार मानसिक बिमारियां जैसे फोबिया, भ्रम पैदा होना या पालना, अधिक खाना व अधिक बोलना इत्यादि कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। उन्होंने बताया कि आज के दौर में मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। इस प्रकार की समस्याएं ज्यादातर किशोरावस्था में आती है और इन समस्याओं का समाधान समयानुसार होना जरूरी है। 



उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह आवश्यक है कि व्यक्ति की संगत अच्छी होनी चाहिए तथा माता-पिता व परिवार के लोगों के साथ व्यवहार दोस्ताना होना चाहिए। इस अवसर पर डा. प्रदीप कुमार, रणवीर सिंह यादव, संदीप ढिल्लो, पिंकी रानी, मंजू, सुनील, शंकर, प्रवीन, राजीव, रजत, जयदीप सिंहमार, रवि नागर व अजय भालसी मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है