abslm 6/4/2021 Skmittal सफीदों :
पिछले सीजन मे किसानों द्वारा मण्डियों मे बेचे गए गेहूं के लिए सीएम द्वारा अलग से बोनस देने की घोषणा को याद दिलाते हुए किसान जसपाल मान ने पिछला बोनस देने की मांग की और कहा कि पिछले साल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 6 मई के बाद किसानों द्वारा मण्डियों मे बेचे गए गेहूं के लिए पचास रूपए प्रति क्विंटल तथा एक जून के बाद बेचे गए गेहूं पर 125 रूपए प्रति क्विंटल का बोनस हरियाणा सरकार की तरफ से दिए जाने की घोषणा की थी लेकिन उसका एक भी पैसा अभी तक नहीं मिला है। जसपाल ने मुख्यमंत्री को आज भेजे गए इस आशय के अनुरोध मे लिखा है कि पिछले वर्ष कोविड महामारी के कारण मण्डियों को भीड़ से बचाने को मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी जिस पर बड़ी संख्या मे किसानों ने अमल किया लेकिन अभी तक बोनस नही मिला है। उन्होने प्रदेश के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूणी से भी आग्रह किया है कि वह संयुक्त किसान मोर्चे की मांगों मे यह मांग भी शामिल करें

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है