AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नाम में एक अक्षर की गलती से 10 लाख की पेमेंट के लिए डेढ़ महीने से किसान खा रहा दर दर की ठोकर

abslm 28/05/2021Skmittal सफीदों : 


नाम में एक अक्षर की गलती से एक किसान अपनी पेमेंट के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो रहा है। लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। बता दें कि सफीदों के निमनाबाद गांव का किसान पिछले दो महीनों से अपनी गेंहू की फसल की पेमैंट प्राप्त करने के लिए दफ्तर दर दफ्तर धक्के खा रहा है लेकिन उसकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में सरकार के 72 घंटे के अंदर-अंदर किसानों को पेमैंट किए जाने के दावे पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। गांव निमनाबाद के किसान मेजर सिंह ने बताया कि वह मेरी फसल मेरी ब्यौरा के तहत अपनी फसल का पंजीकरण करवाकर सफीदों मंडी में अपनी गेंहू की फसल लेकर आया था। उसके सारी फसल की ब्रिकी पोर्टल पर अपलोड़ हो चुकी है तथा फसल का एक-एक दाना हरियाणा वेयरहाऊस व हैफेड के गोदामों में जा ख्चुका है लेकिन उसे आजतक पेमैंट प्राप्त नहीं हुई है। इस मामले में वह मार्किट कमेटी सचिव से मिला तो उन्होंने कहा कि वह उन खरीद एजेंसियों से मिले जिन्होंने उसकी फसल खरीदी है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/vk1rbZ4KpDc

जब वह खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से मिला तो उन्होंने बताया कि उसके नाम की स्पेलिंग में कुछ दिक्कत है जिसकी वजह से उसकी पेमैंट बैंक खाते में नहीं आ रही है। वह फिर से मार्किट कमेटी सचिव से मिला तो उन्होंने कहा कि वह नाम ठीक करने के लिए अपना शपथ पत्र दें। मैने शपथ पत्र भी दे दिया लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। उसके बाद फिर से मिला तो उन्होंने कहा कि वह बैंक में एक नया खाता खुलवा ले जिसमें वह गलत स्पेलिंग वाला नाम दर्ज हो जाए। मेजर सिंह का कहना है कि उसकी सभी दस्तावेज मेजर सिंह के नाम तो वह किस प्रकार से गलत स्पेलिंग वाला नाम कैसे चढ़वाएं। उसने बताया कि वह इस मामले सफीदों के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सीएम विंडों तक जा चुका है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। इस मामले में मार्किट कमेटी सचिव जगजीत कादियान से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हे ऊपर से निर्देश है कि मीडिया को कोई भी बाईट ना दी जाए।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है