AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कोरोना काल में सफीदों के बैंकों के बाहर उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां।

 abslm 28/05/2021  Skmittal सफीदों :

एक तरफ सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए लाकडाऊन लगाया हुआ है लेकिन सफीदों के बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। बता दें कि आज सफीदों के रेलवे रोड़ स्थित पंजाब नैशनल बैंक व भारतीय स्टेट बैंक शाखा के बाहर लॉकडाऊन नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ती देखी जा रही हैं। बैंकों के बाहर अपने कार्यों से आए लोगों की भारी भीड़ देखी जा जाती है। बैंकों के बाहर कोई सोशल डिस्टेंस का फार्मूला नहीं अपनाया जा रहा है। दर्जनों लोग एक स्थान पर इक्ट्टठा खड़े हुए दिखाई देते हैं। गौरतलब है कि बैंक प्रबंधन द्वारा बैंक की शाखा के अंदर दो से 3 ग्राहकों को ही जाने दिया जा रहा था और बैंक के मुख्य गेट को बंद कर दिया जाता है। 



यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/vk1rbZ4KpDc

ऐसे में काफी ग्राहक बैंक के बाहर खड़े रह जाते हैं। एक-एक करके बैंक शाखा के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती हैै। बैंक प्रबंधन ने शाखा के बाहर इन लोगों के बीच दूरी बनाने के प्रबंध सुनिश्चित नहीं किए गए है। ग्राहक बैंक के बाहर कहीं कईं घंटों तक खड़े रहते हैं। ग्रमी के इस मौसम में ग्राहकों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं करवाया गया है और ना ही उनके बैठने का प्रबंध किया है। जिस कारण अपने कार्य से बैंक में आया ग्राहक बहुत लंबे समय तक मजबूरन बैंक के बाहर धूप व गर्मी में खड़ा रहता है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है