अभियुक्त अपने मकान पर ही करवाता था हेरोईन का सेवन।
ABSLM 26/05/2021 Skmittal सफीदो : डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने हेरोईन बेचने वाले एक व्यक्ति एवं हेरोईन का सेवन करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत ईन्चार्ज नफे सिहं के कुशल नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द की टीम गांव मनोहरपुर बस अड्डा पर मौजूद थी। उसी समय ए.एस.आई मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सुभाष वासी लोहचब अपने घर में नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। जिस सूचना पर टीम द्वारा जिले सिहं एस.डी.ओ को डियुटी मैजिस्ट्रैट नियुक्त करवाकर आरोपी के मकान गावं लोहचब में रैड की गई जहां आरोपी सुभाष मकान पर ही हाजिर मिला जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 118 ग्राम हेरोईन व 4लाख 5हजार रूपये बरामद हुए।
YouTube पर देखें सब्सक्राइब करें 6लाईक करे और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें : https://youtu.be/eHdzDjji7ac
आरोपी के मकान पर ही तीन नौजवान लडके जमीन पर बैठे हुए सिल्वर पेपर पर हेरोईन का सेवन कर रहे थे पुछताछ पर उनकी पहचान जसमेर वासी पिल्लुखेडा, जयभगवान वासी हरिगढ, सोनू वासी अमरावली खेडा के रूप में हुई। चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। आरोपी सुभाष वासी लोहचब का एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है इस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है