ABSLM 21/05/2021 Skmittal सफीदों :
हमला करने व जान से मारने की धमकी देने पर सफीदों पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गांव साहनपुर निवासी आजाद ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मैंने बबलू व विनोद निवासी गांव रामनगर से 14 लाख रुपए लेने थे। मैने इनसे रुपए मांगे तो ये आगे से आगे समय देते रहे। पिछले 5 महीने से इन्होंने फोन उठाना तक बंद कर दिया था। मैने किसी दुसरे के फोन से फोन किया तो इन्होने फोन उठा लिया। जब मैने इनसे रुपए की मांग की तो मेरे साथ गाली-गलौच करने लग गए। उसके बाद आरोपियों ने मेरे को कहा हम सफीदों आ रहे। लगभग 12 बजे मै, सुनील कुमार, रोहताश व अनिल ड्राईवर के साथ अपनी नई अनाज मंडी में आढ़़त की दुकान पर जा रहे थे कि जैसे ही हम मंडी के गेट पर पहुंचे तो आरोपियों ने हमारी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी। हम कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपियों ने हमारे ऊपर गंडासी व डंडो से हमला कर दिया। इस हमले में गंडासी रोहताश के सिर में जा लगी। आरोपियों ने मुझे व मेरे साथियों को जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच राहगिरों ने हमारा बीच-बचाव किया। रोहताश को सफीदों के नागरिक हस्पताल में लाया गया, जहां से उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे जींद रैफर किया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बबलू व विनोद निवासी गांव रामनगर, रामकेश निवासी गांव मुआना व संजय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है