AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

परिनिर्वाणित मां की याद में बुद्ध वंदना के साथ लगाई त्रिवेणी पेड़-पौधे हमें हर वक्त फ्री में देते हैं आक्सीजन : सुनील गहलावत

ABSLM 21/05/2021 Skmittal सफीदों : 


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) के राष्ट्रीय प्रैस प्रवक्ता एवं उत्तर भारत अध्यक्ष सुनील गहलावत ने अपनी परिनिर्वाणित मां की याद में अपने परिवारजनों के साथ नगर के महाराजा जनमेजय खेल स्टेडियम में बुद्ध वंदना के साथ त्रिवेणी लगाई। इस त्रिवेणी में नीम, पीपल व बरगद के पौधे लगाए गए। सुनील गहलावत ने बताया कि उन्होंने अपनी परिनिर्वाणित मां की सुनहरी यादों को हमेशा जिंदा रखने के लिए यह त्रिवेणी का रोपण किया है। पेड़-पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी एवं स्वास्थ्यवर्धक है। 

वर्तमान कोरोनाकाल में आक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिली और आक्सीजन सिलेंडर किसी भी कीमत पर लेने के लिए लोग मारे-मारे फिरते दिखाई दिए। यह स्थितियां क्यों पैदा हुई इसका हम चिंतन व मनन करेंगे तो पाएंगे कि इंसान ने अपने फायदे के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की और पेड़-पौधों को काट दिया। पेड़-पौधे हमें हर वक्त फ्री में आक्सीजन प्रदान करते हैं और हमने उनकी कद्र नहीं की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास खाली स्थानों में ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए, ताकि हमारा पर्यावरण साफ एवं शुद्ध रहे। इस मौके पर डी.पी. सिंह, राजेश पोडिय़ा, रिंकू धानिया, वजीर सिंगल, सत्यपाल ग्रोवर, दीपक गहलावत, जतिन, अर्पित व प्रदीप बिटानी मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है