AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नकली सीबीआई इंस्पेक्टर आया पुलिस की गिरफत में

पिस्तौल व आई कार्ड मिला फर्जी।
सदर थाना सफीदों पुलिस पर सीबीआई इंस्पेक्टर बन बना रहा दबाव।

abslm 31/05/2021 Skmittal सफीदों:
सफीदों सदर पुलिस ने सीबीआई इंस्पेक्टर बन किसी मामले में दबाव बनाने पर उत्पन्न शक पर तफतीश करने पर नकली सीबीआई इंस्पेक्टर को काबू किया है। उसके पास से प्राप्त पिस्तौल व आई कार्ड भी फर्जी पाया गया। दरअसल एक विवाहिता के साथ ससुरालजनों द्वारा प्रताडि़त करने की शिकायत सफीदों सदर पुलिस को दी गई थी। इस मामले यह व्यक्ति पुलिस पर अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बतलाकर लड़की वालों पर कार्रवाई का दबाव बना रहा था। पुलिस ने शक होने पर इसकी तफतीश की गई तो वह, उसका आईकार्ड व पिस्तौल सब फर्जी पाए गए। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव हाट निवासी भूप सिंह ने कहा था कि मेरी लड़की इंदू की शादी हिंदू रिति रिवाज से गोहाना निवासी पुष्पेंद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सुसराल वालों ने मेरी लड़की के साथ लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर हम अपनी लड़की को गांव ले आए थे। उसके बाद मेरे फोन पर अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बताने वाले अनिल दहिया नामक व्यक्ति का फोन आया और कहा कि अपनी लड़की को गोहाना भेज दो अन्यथा लड़की को जबरदस्ती गांव से उठाकर ले जाएंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो जान से मार देंगे। उसके बाद उसने बहुत ही गंदी-गंदी गालियां दी। उसके बाद एक अन्य नंबर से मेरे पास फोन आया कि जिसने मैंने अपने आप को एसएचओ गोहाना बतलाया। मैंने फोन करने वाले व्यक्ति से कहा कि थाना सदर सफीदों में आ जाओ वहीं बैठकर बातचीत करेंगे। वह धमकी देने वाला व्यक्ति थाने में आया और अपने आप को अनिल दहिया सीबीआई इंस्पेक्टर बताया और उसके पास पिस्तौल भी था। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/ccE1rjkaYZg

पुलिस ने जब लड़की वाले मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ शुरू की तो अनिल दहिया ने रौब झाड़ते हुए कहा कि मैं सीबीआई इंस्पेक्टर हूं और इन लड़की वालो पर कार्रवाई करो। अनिल दहिया द्वारा बार-बार अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बताने पर एएसआई मलकीत को शक हुआ तो उसने अनिल दहिया की पिस्तौल व आई कार्ड चेक किया तो दोनों नकली पाए गए। पुलिस ने नकली पिस्तौल व फर्जी आईकार्ड के साथ आरोपी अनिल दहिया को काबू करके उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 170, 332, 353, 419, 420, 467, 468 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आईपीएस नितीश अग्रवाल ने बताया कि अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बताने वाले अनिल दहिया नामक व्यक्ति को पकड़ा गया है। उसका पिस्तौल व आई कार्ड नकली पाए गए हैं। वह एक मामले में समझौते का गलत दबाव बना रहा था। आरोपी सरकारी काम में बाधा व दहशत फैला रहा था। पुलिस आरोपी के खिलाफ अनेक धाराओं में मामला दर्ज करके पूछताछ कर रही है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है