AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग को को धमकी देने का मामला। साईबर सैल नंबर ट्रेस करने में जुटी : एपीएस नितीश अग्रवाल

 abslm 3/05/2021 Skmittal सफीदों:

हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग को व्हाट्सएप काल करके पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी देने के मामले पत्रकारों से बातचीत में आईपीएस नितीश अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस पूरी सजगता से कार्य कर रही है। यह मामला फिलहाल साईबर सैल को भेजा गया है। साईबर सैल जिस नंबर से धमकी दी गई उसको ट्रेस करने में जुटी हुई है कि यह नंबर कहां का है और किसका है। नंबर ट्रेस होते ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आजकज साईबर की काफी ऐप आए हुए है जिससे बाहर का नंबर दिखाई पड़ता है और धमकी देने वाला यहीं का होता है। यह नंबर बाहर का है या यहीं का पुलिस दोनों पहलुओं पर कार्य कर रही है। चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग की सिक्योरिटी पहले बढ़ाई गई है और उनके निवास स्थान के आसपास पीसीआर की गश्त बढ़ाई गई है। चेयरमैन ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस इस मामले में पूरी सजगता से कार्य कर रही है और उन्हे उम्मीद है कि जल्द ही नंबर व आरोपी को ट्रेस कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को पिछले दिनों पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई थी। 


यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/ccE1rjkaYZg

चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग अपने निवास पर थे कि सांय 3 से 4 बजे के बीच उनके निजी फोन पर व्हाट्सएप कालिंग आई और काल करने वाले ने उन्हे गंदी-गंदी गालियां देते हुए उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 व 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। विदेशी नंबर से आए इस काल से जहां कालकत्र्ता ने चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को गालियां व धमकी दी, वहीं उसने श्रवण कुमार गर्ग के निजी व्हाट्सएप पर लगी डीपी को फिर से उनके पास व्हाट्सएप नंबर भेजकर उस पर लिखा कि अब अंडरग्राऊंड होने का समय आ गया है। वहीं चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग का कहना है कि उन्हे कितनी भी धमकियां क्यों ना मिले लेकिन वे कभी भी गौसेवा से पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि गौ तस्करों को प्रदेश में हरियाणा सरकार व गौसेवा आयोग आपदा में अवसर तलाशने नहीं देगी। उन्होंने साफ किया कि हरियाणा के गौभक्त इस तरह की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नही हैं और वे इसी प्रकार गौसेवा में निरंतर लगे रहेंगे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है