मंत्रोंच्चारण के साथ क्षेत्रवासियों ने हवन कुंड में डाली आहुतियां
abslm 30/05/2021 Skmittal सफीदों :
समाजसेवी रामेश्वर दास गुप्ता की सद्प्ररेणा से विश्व हिंदू परिषद ने नगर के अनेक स्थानों पर वातावरण को शुद्ध करने व लोगों को कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए हवन किए गए। इस अवसर पर नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला ने वालिंटियर के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आज शनिवार को सुबह साढ़े 9 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास, साढ़े 11 बजे मार्डन स्कूल के पास व दोपहर एक बजे पुरानी अनाज मंडी स्थित कुम्हारों वाला मौहल्ला में हवन किए गए।
पंडित मनोज शर्मा के सानिध्य में आयोजित इस हवन में वैदिक मंत्रोचारण के बीच लोगों ने अपनी-अपनी आहुति डाली और परमपिता परमात्मा से समाज को कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामना की। अपने संबोधन में नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला ने कहा कि कोरोना महामारी व संक्रमण से समाज को मुक्ति दिलाने के मकसद से ये यज्ञ आयोजित किए गए हैं। कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए हवन में विशेष प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों जैसे अगर, तगर, गूगल, गिलोय, लोबान, जटामांसी, चिरायता, जावित्री, जायफल व शक्कर के द्वारा तैयार की गई सामग्री व शुद्ध देसी घी का प्रयोग किया गया है। वातावरण की शुद्धि और विषाणुओं के शमन के लिए हवन प्रभावी उपाय है। यज्ञ की अग्नि में डाली जाने वाली जड़ी-बूटियों में औषधीय गुण होते हैं, जो धुएं के रूप में वायुमंडल में विलीन होकर विभिन्न प्रकार के विषाणुओं का शमन करते हैं। इससे कोरोना वायरस के खात्मे में मदद मिलेगी और वायुमंडल भी शुद्ध होगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले पूरी सफीदों नगरी में यज्ञ रचाओ-कोरोना भगाओ यात्रा निकाली गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष जयदेव माटा, प्रखंड उपाध्यक्ष यशपाल सूरी, चेतनदास भाटिया, अजीत वर्मा, रामरती वर्मा व होशियार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है