ईमेल भेज मुख्यमंत्री को याद दिलाया उनका भरोसा।
abslm 31/05/2021 Skmittal सफीदों :
हरियाणा ओरगैनिक फार्मर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि राजेश जामनी ने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा मंजूर किए गए अनुरोध की याद दिलाते हुए आज रविवार के दिन ईमेल भेजा। इस ईमेल के द्वारा सफीदों के राजकीय नर्सिंग संस्थान मे विभिन्न ट्रेडों मे पैरामैडीकल प्रशिक्षण की सुविधा सुलभ कराने की मांग की। राजेश का कहना है कि यहां बेटियों की शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित यहां के बुजर्ग हरियाणा सिंचाई विभाग के सेवानिवृत मुख्य अभियंता टीसी गर्ग के ऐसे अनुरोध को मुख्यमंत्री ने दो साल पहले तब मंजूर किया था जब वह यहां नर्सिंग संस्थान के लोकार्पण के समय आए थे। उसने कहा कि कार-सरकार के झमेलों मे बात आई-गई ना हो जाए इसलिए उसने मुख्यमंत्री को उनका वायदा याद दिलाते हुए इस आशय का अनुरोध भेजा है। राजेश का तर्क है कि प्रदेश भर मे सरकारी अस्पतालों मे करोड़ों, अरबों रूपए कीमत की मैडीकल मशीनें पड़ी हैं जिन्हें आपरेट करने को तकनीशियन नही हैं और ऐसे मे चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। उसका यह भी तर्क है कि कोविड महामारी ने हमे बता दिया है कि हमे अपनी चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने को इसमे और पैरामैडीकल स्टाफ को जोडऩे की जरूरत है।
YouTube पर देखें सब्सक्राइब करें लाईक करे और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें साथ ही घंटी का बटन भी दबाएं... https://youtu.be/Bv7RCMbPkWE

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है