AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कारगिल युद्ध के हीरो कर्नल रविंद्रनाथ को सत सत नमन

abslm 23/05/2021 Skmittal सफीदो : 



कर्नल रविंद्रनाथ ने बटालियन के चुनिंदा 80 ऐथेलीटों और आफिसर्स की चार टीमें बनाकर उन्हे युद्ध के लिए तैयार किया। वास्तव में ये एक आत्मघाती मिशन था। रात को आठ बजे Final assault से पहले Pep-talk में कर्नल रवींद्रनाथ ने अपने 80 सूरमाओं से कहा कि .......

मैं तुम्हारा CO हूँ और तुम्हीं मेरा परिवार हो, तुमने बटालियन के लिए खेल के मैदानों में मैडल ही मैडल जीते हैं। तुमने जो भी माँगा मैंने दिया। क्या मैं तुमसे अपने लिए एक चीज माँग सकता हूँ???
जवानों के आग्रह करने पर रवींद्रनाथ ने लगभग चीखकर कहा...तो मेरे बच्चों ! आज मुझे तोलोलिंग दे दो...
रविन्द्रनाथ ने असाल्ट टीम को इतना ज्यादा इमोशनली चार्ज कर दिया कि सूबेदार भंवर लाल भाखर पेप_टाॅक के बीच में ही बोल पड़ा 
सर ! आप सुबह तोलोलिंग टाॅप पर आना...वही मिलेंगें...

फिर जो कुछ हुआ वो भारत के युद्ध इतिहास का सुनहरा पन्ना है। घमासान और खूनी संघर्ष के बाद सेकेंड बटालियन द राजपूताना राईफल्स ने ऊँची चोटी पर बैठे 70 से ज्यादा पाकिस्तानियों के हलक में हाथ डालकर "विजयश्री" हासिल तो की मगर बहुत बडी कीमत चुकाकर। चार आफिसर्स, 05 JCO's और 47 जवानों को तोलोलिंग की पथरीली 
ढलानो ने लील लिया था और लगभग इतने ही गंभीर रूप से जख्मी थे। 
बलिदान की इस निर्णायक घड़ी में महानायक बनकर उभरे थे कर्नल रवींद्रनाथ, जिन्होने अपनी बटालियन को ऐसे मोड़ पर कमांड और लीड किया। बड़ी कीमत चुकाकर देश को वो यादगार पल दिया, जिसे Turning point of the kargil war कहा जाता है. केवल इसी लड़ाई ने कारगिल युद्ध का पांसा भारत के पक्ष में पलट दिया था. मगर कीमत भी नाकाबिले बर्दाश्त थी। 

सैनिक स्कूल बीजापुर के पूर्व छात्र और Stalwart officer के तौर पर फेमस कमांडर कर्नल रविंद्रनाथ ने (15.05.21) असमय दुनिया को अलविदा कह दिया, Military annals में बेहद योग्य कमांडरो के तौर पर प्रसिद्ध हमारे हीरो, एक युद्धनायक कर्नल रविंद्रनाथ दुनिया से रुखसत हो गये चुपचाप। नेशनल मीडिया तो छोड़िये, सोशल मीडिया तक में कोई खबर, शोक संदेश या कानाफूसी तक नहीं। Salute for our Super Hero!!
कारगिल युद्ध के इस हीरो को हमारा सत सत नमन!!!

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है