AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

लॉकडाऊन नियमों की उल्लंघना का मामला दर्ज


abslm 23/05/2021 Skmittal सफीदों : लॉकडाऊन नियमों की उल्लंघना करने पर सफीदों पुलिस ने धारा 188 व 51 डीएम एक्ट के तहत

मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी थाना पुलिस नगर में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस ने देखा कि अमित निवासी सफीदों रेलवे रोड़ पर बिजली की दुकान खोलकर लॉकडाऊन पर सरकार के आदेशों की उल्लंघना कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 व 51 डीएम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



सट्टा खाईवाली करता काबू कर किया मामला दर्ज।

Skmittal सफीदों : सट्टा खाईवाली करने पर सफीदों पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आदर्श कालोनी में सरेआम सट्टा खाईवाली का काम चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की वहां पर एक किरयाना की दुकान के पास से सट्टा खाईवाली करते हुए नौशाद नामक युवक को रंगे हाथों काबू किया। पुलिस ने उसके पास से सट्टे की पर्ची व 1240 रुपए नकद भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।




अज्ञात के खिलाफ ट्रांसफार्मर चोरी का मामला दर्ज।

Skmittal सफीदों : सफीदों पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ ने कहा कि अज्ञात चोर मध्यरात्रि को गांव रोझला से 16 केवी वाट का ट्रांसफार्मर चोरी करके ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।




रेलवे लाईन पर मिला अज्ञात का शव।

Skmittal सफीदों : उपमंडल के गांव बुढाखेड़ा के पास से गुजर रही रेलवे लाईन पर रविवार सुबह एक शव पड़ा हुआ मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार किसी ने रविवार सुबह गांव बुढ़ाखेड़ा-कालवा रोड़ पर गुजर रही रेलवे लाईन पर शव पड़ा हुआ देखा। जब नजदीक जाकर देखा तो सिर दोनों रेलवे लाईन के बीच तथा धड़ रेलवे लाईन से बाहर पड़ा हुआ था। उसने मामले की सूचना गांव में दी। सूचना पाकर गांव से लोग मौके पर पहुंचे। उसके बाद घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मृत्तक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जाती है और उसकी शिनाखत नहीं हो पाई। समाचार लिखे जाने तक रेलवे पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है