AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बिना लाइसेंस चल रहे मैडिकल स्टोर से औषधि नियंत्रण अधिकारी ने दवाएं करी जब्त।

 

स्वामी गौरक्षानंद गौशाला के समीप एक निजी अस्पताल में बिना लाइसेंस चल रहा मैडिकल स्टोर।

abslm 1/6/2021 Skmittal सफीदों :



 स्वामी गौरक्षानंद गौशाला के समीप एक निजी अस्पताल में बिना लाइसेंस चल रहा मैडिकल स्टोर पर औषधि नियंत्रण अधिकारी मनदीप मान ने आज सोमवार को चैकिंग करते हुए 22 तरह की अधिसूचित दवाएं जब्त कर ली है। इस कार्रवाई के संबंध में मान ने बताया कि गुप्त शिकायत के आधार पर उन्होंने आज स्वामी गौरक्षानंद गौशाला के समीप एक निजी अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर पर चेकिंग की तो इसमें दो युवक सुरेंद्र व रजनीश मिले जिन्होंने खुद को मेडिकल स्टोर का मालिक व फार्मासिस्ट बताया लेकिन वे मेडिकल स्टोर का दवा बेचने का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाए। मान के अनुसार मेडिकल स्टोर में 22 किस्म की दवाएं बेचने को रैक में प्रदर्शित की गई थी जिनके बेचने का ना तो इनके पास लाइसेंस था और ना ही इन्होंने यह बताया कि ये दवाएं इन्होंने कहां से खरीदी हैं। 


जिलाधिकारी के अनुसार दवाएं जब्त कर ली गई हैं, कस्टडी का आदेश वह पहले ही सीजेएम से ले चुके हैं और अगली कार्रवाई नियमानुसार होगी। बता दें कि इस अस्पताल में रविवार को जिला उपायुक्त द्वारा गठित तीन अधिकारियों की टीम ने किसी शिकायत के आधार पर छापेमारी की थी। मौके पर शिकायतकर्ता व अस्पताल के संचालक से बातचीत के बाद टीम ने कथित नाजायज तौर पर वसूली गई दस हजार रुपये की राशि शिकायतकर्ता को दिलवाई थी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है