AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शिक्षा अधिकारी डा. नरेश वर्मा की सेवानिवृत पर कार्यक्रम आयोजित गुरु नानक संघ सेवा ने कराया पौधारोपण

ABSLM 1/6/021 Skmittal सफीदों :

गुरु नानक संघ सेवा समिति द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी डा. नरेश वर्मा के सेवानिवृत होने पर गांव पाजू कलां स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह में स्कूल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अरुण खर्ब, बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट रमेश भारद्वाज, समाजसेवी संजय शर्मा व पत्रकार अशोक वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजक एवं समिति के अध्यक्ष श्यामलाल ने बीईओ डा. नरेश वर्मा को स्मृति चिन्ह व चद्दर भेंट कर अभिनंदन किया। इस मौके पर डा. नरेश वर्मा के हाथों त्रिवेणी का रोपण करवाया गया। अपने संबोधन में डा. नरेश वर्मा ने कहा कि वे सन् 1991 में शिक्षा विभाग से जुड़े थे। इस लंबे कार्यकाल के दौरान उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए।

मेरी कार्यशैली को देखते हुए शिक्षा विभाग ने मुझे खंड शिक्षा अधिकारी की कमान भी सौंपी, जिसे मैंने बखुबी निभाया। विगत 30 वर्षों से गांव पाजु कलां मेरी कार्यस्थली रहा और यहां की यादों व अनुभवों को मैं कभी भी भूला नहीं पाऊंगा। वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सफीदों के प्रधान अरुण खर्ब ने कहा कि डॉ नरेश वर्मा की छवि बहुत ही बढ़िया व व्यक्तिव बड़ा ही सहनशील है। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुए सभी को साथ लेकर चले और हमे कभी नही लगा कि उन्होंने सरकारी और गैर सरकारी में कोई फर्क किया हो। अपने संबोधन में कार्यक्रम के आयोजक श्यामलाल ने कहा कि डा. नरेश वर्मा की की छवि बहुत ही शालीन रही है और उन्होंने अपने पदभार का पूरी लग्र व निष्ठा से निवर्हन किया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है