abslm 30/05/2021Skmittal सफीदों :
सफीदों गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन पर नागक्षेत्र मोड़ के पास स्थित आफिस के बाहर कार सवार युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। हमला करके युवक मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर एसएचओ रामकुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सांय नगर के नागक्षेत्र मोड़ के पास स्थित गैस एजेंसी कार्यालय के बाहर डिलीवरी मैन संजीव खड़ा था कि अचानक आल्टो कार में सवार होकर 5 युवक आए और कार से उसके ऊपर बिंडा फेेंककर हमला बोल दिया। हमला होते ही डिलीवरी मैन संजीव एकदम सचेत हो गया और गलियों की तरफ भागा। हमलावर युवक भी संजीव के पीछे भागने लगे। अपने पीछे युवकों को आता देखकर संजीव ने आसपास के किसी मकान में छिपकर अपनी जान बचाई। उसके बाद हमलावर युवक कार भगाकर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी रामकुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर एजेंसी के कर्मचारियों व डिलीवरी मैन संजीव से घटनाक्रम की जानकारी हासिल की। पुलिस ने नगर में चारो ओर नाकेबंदी करवा दी। वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हमलावर युवक खानसर चौंक की ओर जाते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस की कई टीमें खानसर चौंक पर पहुंची और युवकों की गाड़ी को घेर लिया। पुलिस को देखकर युवक मौके पर गाड़ी में से 2 युवक फरार हो गए। जिनमें से एक युवक को पुलिस ने एक निजी स्कूल की ईमारत से तथा दूसरे को भागते हुए पकड़ा। पुलिस पांचों युवकों व गाड़ी को काबू में करके सिटी थाना ले आई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही थी। एसएचओ रामकुमार को कहना है कि पुलिस मामले की तफतीश कर रही है।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है