AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गुमशुदगी के 3 अलग-अलग मामले सफीदों पुलिस ने दर्ज किए हैं व अवैध शराब बरामद

 abslm 30/05/2021Skmittal सफीदों :

गुमशुदगी के 3 अलग-अलग मामले सफीदों पुलिस ने दर्ज किए हैं। पहली शिकायत में गांव रोझला निवासी जोगिंद्र ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके बेटा विनोद ने फोन पर किसी से बात की और हमें घर से यह कहकर निकला कि मैं अभी 15-20 मिनट के बाद वापिस आता हूं। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। जब हमने उसके फोन पर बार-बार फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया और बाद में उसने फोन स्वीच ऑफ कर लिया। उसने रिश्तेदारियों में उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। वहीं दूसरी शिकायत में गांव सिंघपुरा निवासी सुरेंद्र ने कहा कि मेरा लड़का मोईन घर से सुबह घूमने के लिए निकला था और उसके बाद वह घर पर नहीं आया। उसके पास जो मोबाइल है वह बंद आ रहा हैै। तीसरी शिकायत में गांव रत्ताखेड़ा निवासी रोहतास ने कहा कि मेरा लड़का रविंद्र घर से सुबह यह कहकर गया था कि वह काम धंधा देखने जा रहा है। उसके बाद वह घर पर नहीं आया और ना ही उसका कोई अतापता चल पाया है। उसका फोन भी नहीं मिल रहा है। अब कुछ दिन पहले मेरे पास पानीपत से कुछ व्यक्ति आए और उन्होंने मेरे लड़के के बारे में पूछा। उन लोगों ने बताया कि उनकी लड़की भी घर से गायब है। अब वे लोग मुझे अब धमका रहे हैं कि अगर हमें हमारी लड़की नहीं मिली तो हम तुम्हारे घर के सामने ही मर जाएंगे। तीनों शिकायतों के आधार पर पुलिस ने अलग-मामले दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

अवैध शराब बरामद।

Skmittal सफीदों : सफीदों पुलिस ने कारवाई करते हुए दो अलग-अलग जगह से शराब बरामदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रोहढ़ में अवैध शराब की बिक्री का धंधा चला हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की तो वहां से इसी गांव की राजकौर से 6 बोजल शराब बरामद की। वहीं दूसरे मामले में सीआईए स्टाफ ने गांव अंटा निवासी सुरेश कुमार से 19 बोतल नाजायज शराब बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है