AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए रखा 2 मिनट का मौन

ABSLM 5/6/2021 Skmittal सफीदों :

नगर की अग्रवाल धर्मशाला में शनिवार को कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की याद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, राष्ट्रीय कीर्ति आवाहन समिति के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरियाणा के प्रदेश संयोजक अकबर खान राणा, हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य कुलबीर खर्ब व निगरानी कमेटी के चेयरमैन स. गुरप्रीत नत्त विशेष रूप से मौजूद थे। इस सभा में कुछ वे परिवार भी मौजूद थे जिन्होंने कोरोना महामारी में अपने स्वजनों को खोया है। उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। प्रार्थना सभा में परमपिमा परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने व उनके परिजनों को यह दुख सहन करने का सबल प्रदान करने की प्रार्थना की गई। इसके अलावा भगवान से प्रार्थना की गई कि जो लोग इस महामारी से ग्रस्त है उनका स्वास्थ्य जल्द उत्तम हो। गण्यमान्य लोगों ने कोरोना महामारी में फ्रंटलाईन में रहकर कार्य कर रहे डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, पत्रकारों, सफाई कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व अन्य लोगों के अतुलनीय योगदान को सेल्यूट किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी ने भारत ही नहीं अपितू पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया। इस महामारी में असंख्य लोग जिनमें सफीदों के भी बहुत से लोग काल का ग्रास बन गए। जाने वाले तो चले गए लेकिन पीछे परिवार को रोता-बिलखता हुआ छोड़ गए। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/uHcr045tBYc

होनहार के आगे किसी का भी बस नहीं चलता है। भगवान की मर्जी के आगे सभी को नतमस्तक होना पड़ता है। प्रभू से यहीं प्रार्थना है दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें तथा पीछे परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को चेताया कि अभी खतरा टला नहीं है। हमें पहले से ओर अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। इसलिस मास्क लगाकर रखे तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। इस मौके पर श्री गौशाला एसोसिएशन के प्रधान शिवचरण कंसल, अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल, ला. सूरजभान जैन, त्रिवेणीमैन सतीश शर्मा, नरेश मंगला, बिल्लू सिंगला, कैलाश मंगला, सतीश शर्मा, बिट्टू गर्ग, पंकज मंगला, संजय देशवाल, बृजमोहन तायल, अमन जैन व पत्रकार महाबीर मित्तल विशेष रूप से मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है