ABSLM 5/6/2021 Skmittal सफीदों :
नगर के मकबरा पीर के सामने स्थित एक किरयाने की दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना सफीदों पुलिस को दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा रोड पर स्थित मकबरा पीर के सामने दर्शन किरयाना स्टोर का मालिक दर्शन लाल रात को दुकान ठीकठाक बंद करके गया था। सुबह उसके पड़ौस के दुकानदारों ने उसे सूचना दी कि उसकी दुकान का शट्टर खुला हुआ है। सूचना पाकर दुकानदार दर्शन दुकान पर पहुंचा तो पाया कि दुकान का शट्टर खुला तथा ताले टूटे हुए पड़े थे। जब उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान का गल्ला टूटा हुआ तथा गल्ले में रखे पैसे गायब थे। इसके अलावा दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चोरों ने घटना का अंजाम देने के लिए दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया व दुकान के अंदर लगे दोनों कैमरों की तार काट दी।
दुकानदार दर्शन का कहना है कि इस घटना में उसे लाखों का नुकसान पहुंचा है। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/uHcr045tBYc


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है