ABSLM 3/06/2021 Skmittal सफीदो :
जीन्द पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कारवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी करके 550 लीटर लाहण एवं 59 बोतल अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी देते हुए सीआईए सफीदों इंचार्ज श्री अब्बास खान ने बताया कि सफीदों सी.आई.ए की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए निम्नाबाद गाँव में मौजूद थी कि एस आई दिलबाग सिंह को गुप्त सूचना मिली कि सेवा सिंह वासी निम्न बाद अपने खेत में बने पशुओं के बाडे में शराब निकालने व बेचने का कार्य करता है। जिस सूचना पर टीम ने मौके पर रैड करके आरोपी के कब्जे से 400 लीटर लाहण, 30 बोतल नाजायज शराब बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सदर सफीदों में कार्यवाही अमल में लायी गई। साथ ही थाना गढी के अंतर्गत गाँव धमतान साहिब से सह-उप-निरिक्षक श्यामलाल ने गुप्त सूचना पर विक्रम वासी धमतान साहिब के खेत से एक ड्राम में 150 लीटर लाहण बरामद किया है।
इसके साथ ही मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह ने गाँव धमतान साहिब से आरोपी बलवान के कब्जे से 18 बोतल देशी शराब बरामद की है। इसी प्रकार थाना उचाना के अंतर्गत गाँव घसों खुर्द से आरोपी अनिल को शक के आधार पर चैक किया तो उसके कब्जे से एक कट्टा प्लास्टिक में 11 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना उचाना में कार्यवाही अमल में लायी गई। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है