ABSLM 3/6/2021Skmittal सफीदों :
मोटरसाइकिल और नकदी चोरी करने पर सफीदों पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। गांव बल्ला जिला करनाल निवासी अशोक कुमार ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मैं और प्रदीप ठेकेदार गांव छापर की साइट पर में बतौर मुनीम कार्य करता हूं। 27 मई को सुबह हमारे पास जेसीबी मशीन पर बतौर ऑपरेटर काम करने वाला रोहित निवासी पंजाब मेरी मोटरसाइकिल सप्लेंडर व मेरी अलमारी में रखे 30000 रूपए निकालकर ले गया। मैने रोहित को अपने तौर पर काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है