AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भारत विकास परिषद् सफीदों शाखा ने चलाया एक दिवसीय टीकाकरण अभियान

कोरोना से मृत्यु प्राप्त लोगों की याद में किया पौधारोपण।

ABSLM 6/6/2021 Skmittal सफीदों :


 भारत विकास परिषद् सफीदों शाखा द्वारा कोरोना वैक्सीन का एक दिवसीय टीकाकरण अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष जसबीर मलिक ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिरसा जिला प्रभारी अमरपाल राणा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 45 वर्ष से अधिक आयु के 41 लोगों को नागरिक अस्पताल की टीम ने कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन देने के बाद सभी लोगों को 10 से 15 मिनट तक निगरानी में रखा गया और पेरासिटामोलकी दो गोलियां दी गई। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू मोर ने भाविप सफीदों शाखा की प्रशंसा करते हुए कहा कि शाखा द्वारा लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का अभियान बहुत ही सराहनीय कदम है। 

इस प्रकार की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा चलाए गए जागरूकता अभ्भियान के कारण ही लोग वैक्सीन लगवाने लगे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर जींद जिले के कोरोना से मृत्यु प्राप्त लोगों की याद में पौधारोपण किया गया है। भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को पत्रक की सहायता से कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस मौके पर नरेश सिंह बराड, डा. मनोज रोहिल्ला, मनीष वर्मा, अशोक शर्मा, डा. नरेश वर्मा, दलबीर मलिक, पुरुषोतम शर्मा, सुरेश दीवान, दलजीत वर्मा, अनिल खर्ब व संजीव पुंडीर मौजूद थे।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/uHcr045tBYc

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है