AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

विश्व पर्यावरण दिवस पर त्रिवेणी लगा परिनिर्वाणित धर्मपत्नी को दी श्रद्धांजलि

ABSLM 5/6/2021Skmittal सफीदों : 

विश्व पर्यावरण दिवस पर समाजसेवी हरपाल रंगा ने त्रिवेणी का रोपण करके अपनी परिनिर्वाणित धर्मपत्नी सुषमा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने परिवारजनों के साथ हरपाल रंगा ने सफीदों शहर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बुद्ध वंदना के साथ त्रिवेणी (नीम, पीपल व बरगद) का रोपण किया। हरपाल रंगा ने बताया कि उन्होंने अपनी परिनिर्वाणित पत्नी की सुनहरी यादों को हमेशा जिंदा रखने के लिए यह त्रिवेणी लगाई है। बता दें कि सुषमा देवी का कोविड की वजह से निधन हुआ था। उन्होंने कहा कि पेड-पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी एवं स्वास्थ्यवर्धक है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करके पर्यावरण को साफ एवं शुद्ध करने में सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर सुनील गहलावत, अमित, प्रदीप बिटानी, डा. जगदीश सैनी, रामनिवास, सुनील रंगा, डा. रविंद्र, रणबीर मौजूद थे।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/uHcr045tBYc

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है