AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भट्ठी लगाकर शराब निकालते तीन दबोचे

। 

240 लीटर लाहन व 10 बोतल शराब बरामद।

abslm 6/6/2021  Skmittal सफीदों :


सीआईए व सदर थाना पुलिस ने रोहढ़ गांव में 3 स्थानों से 240 लीटर लाहन व 10 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रोहढ़ में अवैध शराब का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में अनेक स्थानों पर रेड की। रेड के दौरान पुलिस ने गांव रोहढ़ में सरजीत भट्ठी लगाकर अवैध शराब निकालता पाया गया। उसके पास से 120 लीटर लाहन 2 बोतल शराब नाजायज बरामद की। इसी प्रकार इसी गांव का लखविंद्र सिंह अपने भैसों के बाड़े मेंं भट्ठी लगाकर अवैध शराब निकाल रहा था। पुलिस ने उसके पास से 70 लीटर लाहण व 2 बोतल शराब नाजायज बरामद की। वहीं बूटा सिंह अपने मकान के आंगन में लोहे के ड्रम में भट्ठी लगाकर शराब नाजायज निकाल रहा था। उसके पास से 50 लीटर लाहण व 6 बोतल नाजायज शराब बरामद। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/uHcr045tBYc

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है