abslm 6/06/2021 Skmittal सफीदों :
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की सद्प्रेरणा से पर्यावरण दिवस पर जिओ गीता परिवार एवं युवा चेतना मंच द्वारा नगर के गैस एजेंसी रोड पर नहर पुल के पास पंजाबी शिवभूमि में पौधारोपण अभियान चलाया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने यहां पर फलदार व छायादार पौधों को रोपण किया। जिओ गीता परिवार के प्रधान दर्शनलाल मेहता ने बताया कि स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से पौधारोपण अभियान चलाया गया है। इसके साथ ही संस्था द्वारा घर-घर जाकर तुलसी का वितरण किया जा रहा है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/uHcr045tBYc
उन्होंने बताया कि दोनों संस्थाओं द्वारा पौधारोपण करके इनकी हिफाजत का जिम्मा भी उठाया है। केवल पौधारोपण कर देने से हमारी जिम्मेवारी खत्म नहीं हो जाती उनकी रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है। कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली और उसका प्रमुख कारण पेड़ो का कटान है। पेड़ हमारे से कभी कुछ नहीं लेते बल्कि हमें हर पल आक्सीजन, फल व लकडिय़ां प्रदान करते हैं। अगर हमें खुली हवा में रहना है तो व्यापक पौधारोपण अभियान चलाना होगा। इस अवसर पर सोनू थनई, योगेश धवन, तुषार अरोड़ा, लवकेश हरनी, प्रिंस, मुकुल व नितिन भी मौजूद थे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है