AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सफीदों ने किया धान की सीधी बिजाई प्रशिक्षण कैंप का आयोजन

ABSLM 3/06/2021  Skmittal सफीदों : 

उपमंडल के गांव रोहड़ के राजकीय स्कूल में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सफीदों द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत धान की सीधी बिजाई करने का प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड कृषि अधिकारी डा. दिनेश कुमार ने की। डा. दिनेश कुमार ने किसानों को बताया कि वे पानी बचाने के लिए परंपरागत धान रोपाई को छोड़कर डीएसआर मशीन द्वारा सीधी बिजाई करें। उन्होंने बताया कि मशीन द्वारा बिजाई करने के लिए तरबतर खेत में 1 से 15 जून तक पीबी 1509, 1401 1121, पीआर-7, पीआर-126, 122 127, 128 व 129 किस्मों की बिजाई बीज उपचार के बाद 8 से 10 किलोग्राम बीज की मात्रा का प्रयोग करें। 



YouTube पर देखें सब्सक्राइब करें लाईक करे और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें साथ ही घंटी का बटन भी दबाएं...https://youtu.be/yfT_zRWuQX8

बिजाई के तुरंत बाद पैंडीमैथालीन 30ईसी 1.3 अढाई सौ लीटर पानी में मिलाकर खरपतवार रोकने के लिए बिजाई के तुरंत बाद या 48 घंटे तक सप्रे करें। उन्होंने तरबतर खेत में बिजाई करने के बाद 21 दिन बाद पहली सिंचाई करने की सलाह दी गई। इस मौके पर बीटीएम मनजीत कुमार ने विभाग की अन्य स्टीमों मेरा पानी मेरी विरासत के तहत धान की फसल छोड़कर अन्य फसलें कपास, मक्का, मूंग, लोबिया व चारा की काश्त करने पर 7 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से हरियाणा सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा। इस मौके पर एटीएम सविता के अलावा किसान जगरूप सिंह, करनैल सिंह, सूरत सिंह, मालक सिंह, अजैब सिंह, रणधीर सिंह व पवन कुमार मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है