AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अवैध हथियार सहित दो अभियुक्तों को किया काबू, दो पिस्तोल व दो जिन्दा कारतूस किए बरामद

ABSLM 3/06/2021 Skmittal सफीदो : 




जीन्द पुलिस ने विशेष अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को काबू करके उनके कब्जे से एक 12 बोर व एक 315 बोर के दो पिस्तोल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज नफे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए किनाना बस अड्डा पर मौजूद थी कि प्रधान सिपाही प्रवीण कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बिट्टु वासी गतोली के पास अवैध असला है। जो इस वक्त गाँव गतोली निर्माणाधीन पुल के नीचे खडा है। 
.


टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 बोर की अवैध पिस्तोल बरामद की गई। वहीं दूसरी तरफ थाना जुलाना के अंतर्गत सह-उप-निरिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि स.उ.नि अशोक कुमार अपनी टीम के साथ बस अड्डा गतोली पर मौजूद था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गौसाई खेड़ा मोड़ पर एक लड़का खडा है जिसके पास अवैध असला हो सकता है मौके पर जाकर टीम ने लड़के से पूछताछ की तो उसने अपना नाम बादल वासी गली नम्बर 5 कबीर कालोनी माता दरवाजा रोहतक बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तोल 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना जुलाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 1-1 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया ताकि उनसे गहनता से पूछताछ की जा सके।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है