ABSLM 3/6/2021 Skmittal सफीदों :
वृद्ध को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके एक लाख रूपए व सोने की अंगुठी निकालने पर सफीदों पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वार्ड 17, एम्पलाइज कॉलोनी सफीदों निवासी राजेश कुमार ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मेरे पिता धर्म सिंह उम्र 76वर्ष 1 जुन को सुबह 11 बजे नगर के पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकलवाने गए थे। वे बैंक से 1 लाख रूपए निकलवाकर घर वापिस आ रहे थे तो बैंक से उनके पीछे एक अज्ञात व्यक्ति लग गया और कहने लगा कि वह उनका दूर का रिश्तेदार है। उस अज्ञात व्यक्ति ने अग्रवाल अस्पताल के सामने मेरे पिताजी को जूस पिलाया और जुस में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया। जब मेरे पिता अर्ध बेहोशी की हालत में आ गए तो वह उनसे 1 लाख रूपए व आधे तोले की सोने की अंगूठी निकालकर ले गया। किसी का मेरे पास फोन आया कि मेरे पिता राजीव कॉलोनी में बेहोश पड़े हुए हैं। सूचना पाकर मैं मौके पर पहुंचा तो पाया कि मेरे पिता बेहोशी की हालत में पड़े हैं। मैं उनको उठाकर इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले गया। होश में आने के बाद मेरे पिता ने सारी घटना बताई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है