AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अवैध शराब बरामद कर किया आरोपियों को गिरफतार

आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज।


ABSLM 5/6/2021 Skmittal सफीदों : 


जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बरामद कर आरोपियों को गिरफतार किया है। जानकारी के अनुसार सफीदों थाना के अंतर्गत गांव निमम्नाबाद से आरोपी कर्मपाल व संदीप वासी हाट के कब्जे से 15.05 बोतल शराब ठेका बरामद की है। इसी प्रकार थाना पिल्लुखेडा एरिया के गांव मोरखी से आरोपी नरेश कुमार निवासी मोरखी के कब्जे से 11 बोतल अवैध शराब बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत संबधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/uHcr045tBYc


न्यूज़:2

धोखाधड़ी कर बैंक खाते से रुपए निकालने पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज।

Skmittal सफीदों : पुलिस ने बैंक खाते से धोखाधड़ी करके 28,500 रुपए निकले के आरोप में अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव हरिगढ़ निवासी शिकायतकर्ता नरेंद्र ने कहा है कि वह 20 मई 2021 को किसी काम से सफीदों आया था और उसका कॉपरेटिव लिमिटेड बैंक सफीदों मैं बैंक खाता है। तभी उसने 20 मई को ही कोटक महिंद्रा बैंक से 4000 निकाले थे। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके पीछे खड़ा था जो मेरी गतिविधियों को देख रहा था इसके बाद 21 मई को उसके बैंक खाते से 28,500 रुपए निकल गए। इसलिए पुलिस उक्त आरोपों को तलाश करके उसके पैसे वापस दिलवाए। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/uHcr045tBYc




न्यूज़:-3

चावल के कट्टे चोरी करने पर दो नामजद के खिलाफ केस दर्ज।

Skmittal सफीदों : नगर के असंध रोड स्थित जय राधे ट्रेडर्स राइस मिल से 20 से 25 कट्टे चावल चोरी होने पर पुलिस ने फिलहाल दो नामजद के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत मेंं गांव खेड़ाखेमावती निवासी अनिल ने आरोप लगाए हुए कहा है कि उसका जय राधे ट्रेडर्स राइस मिल असंध रोड बना हुआ है। जिसमें हैफेड का मिलिंग का काम होता हैं। राइस मिल में धान का चावल बनाकर एफसीआई को भेजते हैं। वह गाड़ी में जो चावल लोड करके भेजते हैं, उसमें से काफी समय से चावल चोरी हो रहा है लेकिन राइस मिल का स्टाफ ज्यादा होने के कारण नुकसान चोर को पता नहीं चल रहा है। उन्हें अब शक हुआ है कि मुकेश व जस्सी पर शक है जो हमारा आज गाड़ी नंबर एचआर56बी-5118 मे से लगभग 20-25 कट्टे चोरी हुए है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/uHcr045tBYc

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है