कोरोना महामारी में दिवंगतों के लिए दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि।
ABSLM 5/6/2021 Skmittal सफीदों :
विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्व मंंत्री बचन सिंह आर्य ने अपने पैतृक गांव भुसलाना के बूथ पर पौधारोपण किया तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया। इस मौके पर उनके साथ कैनेडा से शिक्षा प्राप्त करके लौटे उनके पड़पौत्र जयबीर आर्य व माली विजय कुमार भी मौजूद थे। बचन सिंह आर्य ने ग्रामीणों के साथ कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों को दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजली अर्पित की। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण आज के समय की जरूरत है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना महामारी में सांसे भी मोल चुकाकर आक्सीजन के रूप में खरीदनी पड़ी। मनुष्य ने लालचवंश फ्री में 24 घंटे आक्सीजन देने वाले पेड़ों को काट दिया और उसके दुष्परिणाम संपूर्ण समाज को भुगतने पड़ रहे हैं।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/uHcr045tBYc
उन्होंने कहा हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि वह बड़ा होकर आने वाली पीढिय़ों को आक्सीजन प्रदान कर सके। हमें इस बात का आंकलन करना होगा कि हमने प्रकृति को कितना नुकसान पहुंचाया है और यह चिंतन करना होगा कि इस नुकसान की भरपाई किस प्रकार से की जा सकती है। पूर्व मंत्री ने साफ किया कि प्रत्येक मानव का अस्तित्व पर्यावरण से ही है। यानी जब तक पर्यावरण संरक्षित है तब तक ही मानव भी इस संसार में है। आज जिस तरह महानगरों में प्रदूषण, पहाड़ों में आपदाओं का आना, दिन-प्रतिदिन महामारियों का फैलना आदि तमाम समस्याएं कहीं ना कहीं पर्यावरण के हो रहे विनाश के कारण हमारे सामने आ रही है। इस विश्व पर्यावरण दिवस के दिन हम सभी को संकल्प लेना होगा कि सभी व्यापक पौधारोपण अभियान चलाए और पर्यावरण को संरक्षित करें।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है