AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लगाई त्रिवेणियां

रोपित त्रिवेणियां कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों को समर्पित।

ABSLM 6/6/2021 Skmittal सफीदों : 


कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की याद में व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र के अनेक स्थानों पर त्रिवेणियां लगाई। कार्यक्रम में विशेष रुप से जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर, महेंद्रगढ़ प्रभारी एडवोकेट विजयपाल सिंह, सिरसा जिला प्रभारी अमरपाल राणा व पूर्व विधायक कलीराम पटवारी मौजूद थे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि त्रिवेणी लगाने से पुण्य के साथ-साथ ऑक्सीजन भी भरपूर मात्रा में मिलती है। वृक्ष लगाना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। वक्ताओं ने बताया कि यह त्रिवेणी कोरोना महामारी से प्राण गंवाने वाले लोगों की याद में श्रद्धांजली स्वरूप लगाई गई है। इस मौके पर सफीदों के युवा समाजसेवी अंजय जैन, राजबाला व अंगूरी देवी के नाम से भी त्रिवेणी लगाई गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से रमेश शर्मा, ईश्वर बुवानीवाल, बलवंत पांचाल, सोमपाल रिटोली, सियाराम भारद्वाज, मुकेश लूदाना, अजय मालहा, जेरी तुसामड़, कविता शर्मा, रविंद्र राणा व सुंदर देशवाल मौजूद थे।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/uHcr045tBYc

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है