AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सफीदों आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

ठेकेदारी प्रथा के विरोध के साथ-साथ तबादला रुकवाने के लिए लगाए रकम मांगने के आरोप।



ABSLM 3/6/2021 Skmittal सफीदों : 
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रधान विकास कुमार के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने नगर के नागरिक अस्पताल में एसएमओ सफीदों व मुआना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तदोपरांत कर्मचारी नारेबाजी करते हुए पैदल ही नगर के मिनी सचिवालय पहुंचे और वहां पर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों के बीच नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा पहुंचे जिनको कर्मचारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रधान विकास कुमार ने कहा कि पिछले दिनों सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा एमजे सोलंकी कंपनी द्वारा की गई तबादले के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया था। 31 मई को जींद सिविल अस्पताल में भी प्रदर्शन किया था। जिस पर विधायक जींद कृष्ण मिढ़ा ने बीच-बचाव करके कर्मचारियों को समाधान का आश्वासन दिया था। विधायक ने कहा था कि आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों के जो भी तबादले किए गए हैं वे रद्द होंगे तथा सभी कर्मचारियों की नियुक्ति उनके मूल स्थान पर ही होगी। साथ ही यह भी कहा था सभी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र एक 2 तारीख तक मिल जाएंगे। 


विकास कुमार ने कहा कि विधायक के आश्वासन के बावजूद अभी तक कर्मचारियों को उनका नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। पिछली तारीख की मेल को माध्यम बनाकर एक नरवाना के आऊटसोर्सिंग कर्मचारी की बदली मुआना सीएचसी में कर दी गई थी, जिसको 1 जून को मुआना एसएमओ द्वारा ज्वाईनिंग करवाने का प्रयास किया गया। 

YouTube पर देखें सब्सक्राइब करें लाईक करे और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें साथ ही घंटी का बटन भी दबाएं...https://youtu.be/yfT_zRWuQX8


उन्होंने बताया कि पिछली सभी मेल कैंसिल की जा चुकी हैं और नई कोई मेल अभी तक आई नहीं है। 17 मई की मेल के आधार पर कर्मचारी की नरवाना से यहां पर ज्वाईनिंग नहीं हो सकती लेकिन एसएमओ मुआना कर्मचारी का तबादला करवाने पर अड़ा हुआ है। कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की कि सभी कर्मचारियों का तबादला रोका जाए, उनकी मूल स्थान पर नियुक्ति हो, कर्मचारियों की पगार समय पर दी जाए और जल्द से जल्द कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं। कर्मचाारियों ने साफ किया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा। नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा ने कहा कि किसी कार्य को होने में दो-तीन दिन तो लगते ही हैं। कर्मचारियों को चाहिए कि वे प्रशासन को दो-तीन दिन का समय दें। कर्मचारियों की मांगों को अविलंंब पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है