AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

चिलचिलाती धूप में घंटो खड़े होकर बिजली बिल भरने को मजबूर उपभोक्ता

                                     बिजली विभाग के बिल जमा करने वाली बिल्डिंग में लगा हुआ ताला।


abslm 7/ 6/2021 Skmittal सफीदों : 


सोमवार को बिजली बोर्ड प्रांगण में खुले में तपती धूप घंटों खड़े होकर बिजली के बिल भरते हुए दिखाई पड़े। चिलचिलाती धूप में खड़े और पसीने से तरबतर बिजली उपभोक्ता प्रशासन व बिजली विभाग को कोसते हुए नजर आए। गौरतलब है कि सोमवार को बिजली उपभोक्ता नगर के बिजली कार्यालय में बिजली के बिल भरने के लिए आए थे। जिस बिल्डिंग में पहले बिजली बिल भरे जाते थे वहां पर ताला लगा हुआ था। उपभोक्तओं ने बिल भरने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि पुरानी बिल्डिंग में फौजी कर्मचारी बैठे हुए हैं वहां पर बिल भरे जाएंगे। कुछ ही देर में वहां पर उपभोक्तओं की लंबी लाईन लग गई। 

वहां पर विभाग की ओर से उपभोक्ताओं के लिए ना तो कोई शैड और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था थी। बेबस उपभोक्ता जसपाल, इंद्र, सतीश, महावीर, श्यामसुंदर समेत अनेक उपभोक्ता चिलचिलाती धूप में लंबी लाईनों में घंटों खड़े रहे। मजबूरन उपभोक्ता खड़े तो वहां जरूर थे लेकिन प्रशासन व विभाग को कोसते दिखाई पड़े। वहीं कुछ लोग बिजली बिलों अपने सिर पर ढककर छावं करते हुए दिखाई पड़े। उपभोक्ताओं ने बताया कि वे पिछले कई घंटे से अपने बिल भरने के लिए खड़े है। अगर इस भयंकर गर्मी में कोई चक्कर खाकर गिर गया या ओर कोई दिक्कत आ गई तो उसका कौन जिम्मेवार होगा। इस मामले में एसडीओ संदीप गोदारा ने कहा कि अभी उन्हे मात्र 2 ही दिन जॉइनिंग किए हुए हैं और जल्द ही इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है