AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राशन में सरसों के तेल व खाद्य सामग्री को बंद करने पर आम आदमी पार्टी करेगी सरकार के खिलाफ आंदोलन


                    राशन में कटौती गरीबों को मिलने वाले राशन को बंद करने की साजिश।

abslm 7/06/2021 Skmittal सफीदों :


आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभ सिंह ने कहा कि गरीबों को मिलने वाले राशन में सरसों के तेल व दूसरी खाद्य सामग्री को बंद किया जाना कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर पार्टी जल्द ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रदेश के गरीबों के हितों के प्रति कतई गंभीर नहीं है और सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। इस कोरोना महामारी में गरीबों को सहायता देने की बजाएं हरियाणा सरकार ने गरीबों को मिलने वाले राशन में से पहले ही मिट्टी का तेल और दाल का वितरण बंद कर दिया था, वही अब सरकार गेहूं की राशन कटौती के साथ-साथ महीने में 20 रूपए प्रति लीटर मिलने वाला सरसों का तेल और नमक देने से हाथ खींच लिए हैं।
 राशन में बार-बार कटौती करने से यह साबित हो गया है कि हरियाणा सरकार गरीबों को मिलने वाले राशन ही बंद करने की साजिश कर रही है। पिछले 15 महीने से गरीब-मजदूर कोरोना की महामारी में बेरोजगार होकर घर पर बैठा है। गरीबों की सहायता करने की बजाय भाजपा सरकार गरीबों के मुंह का निवाला छीन रही है और उनको भूखा मरने को मजबूर कर रही है। उन्होंने साफ किया कि अगर सरकार ने सरकारी राशन वितरण प्रणाली में से राशन वितरण बंद किया तो पार्टी आंदोलन चलाएगी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है