स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रधान है विकास कुमार।
abslm 8/06/2021 Skmittal सफीदों :
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रधान विकास कुमार को टर्मिनेट करने के विरोध में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर के नागरिक अस्पताल में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का आरोप था कि प्रधान विकास को विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर टर्मिनेट किया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप ने बताया कि आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को लेकर जो ठेका कंपनी आई है वह अपने चहेतों को तो नियुक्त कर रही है लेकिन जो पुराने कर्मचारी है उनको अभी तक कोई नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। जबकि 31 मई को जींद मुख्यालय में हुए धरने पर विधायक व सीएमओं ने कर्मचारियों के साथ मीटिंग में फैसला लिया गया था कि किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा और जो कर्मचारी जहां है उसकी वहीं पर नियुक्ति होगी।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/FtENbnvXygU
इसके अलावा कर्मचारियों की रूकी हुई पगार भी दिलाई जाएगी लेकिन ठेकेदार उनमें से किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं है और अब बिना कोई पूर्व सूचना दिए कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में आज सफीदों से विकास कुमार को टर्मिनेट किया गया है, जिसका कर्मचारी संघ घोर विरोध करता है। इस मौके पर जिला प्रभारी सोनु बुरा, दीपक, जितेंद्र, राममेहर, पंकज, गौरव, लाभ सिंह, सोहनलाल, अजीत व सोनू एवं सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों ने इस धरने पर शिरकत की।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है