abslm 8/06/2021 Skmittal सफीदों :
सफीदों पुलिस ने दो स्थानों से ट्रांसफार्मर चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में एसडीओ सिटी डीएचबीवीएन ने कहा कि गांव मुआना में महेंद्र लाल के खेत से कोई अज्ञात चोर 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर चोरी करके ले गया। वहींएसडीओ ओपी डीबीवीएचएन शहर सफीदों ने कहा कि गांव मुआना के हंसराज के खेत से कोई अज्ञात चोर 16 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी करके ले गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने धारा 136 इलेक्ट्रॉनिक एक्ट 2003 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/FtENbnvXygU
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है