AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मर्डर केस में गवाह को गोली मारकर हत्या के प्रयास में एक काबू। वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल के साथ एक पिस्तौल 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद।

abslm 12/07/2021एस• के• मित्तल सफीदों :



थाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने थाना जुलाना के अंतर्गत गांव पोली में सतीश को जान से मारने की नियत से गोली मारने के आरोप में रोहित उर्फ मनीष वासी पोली को गिरफ्तार किया है। 5 जुलाई को पोली गांव के सतीश ने थाना जुलाना मे शिकायत दी कि करीब डेढ़ साल पहले उसके बड़े लड़के मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें 7 आरोपी जेल जेल में बंद है तथा कुछ आरोपी बाहर हैं। रात करीब 10:30 बजे तीन व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए बाइक पर उसके घर की तरफ देखते हुए गुजरे रात करीब 12:45 बजे उसके ऊपर गोली चलाई जो कि गोली छत की मुंडेर पर जा लगी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में आरोपी रोहित उर्फ मनीष वासी पोली को एक पिस्तौल 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत में पेश करके 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया है।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है