AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ताला तोड घर में घुसकर चोरी करने का आरोपी काबू। चोरी किया हुआ सामान व रूपये किए बरामद।

abslm  12/07/2021एस• के• मित्तल सफीदों :


थाना शहर सफीदों में 9 जुन को मुकदमा नं 128 धारा 454/380 भा0द0स0 के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया था जिसमें वार्ड नं 13 आदर्श कॉलोनी सफीदों वासी शकुंतला ने थाना शहर सफीदों में हाजिर आकर दरखास्त दी कि दिनांक 9 जुन को दिन के समय जब घर पर कोई नही था तब घर का ताला तोडकर चोरी कर ली गई। उसके घर से एक सिलेंडर, 16000 रूपये व कुछ कपडे चुरा लिए गए। इस मामले में थाना शहर सफीदों प्रभारी निरीक्षक रामकुमार के कुशल नेतृत्व में आरोपी विजय वासी वार्ड नं 15 आदर्श कॉलोनी सफीदों को चोरी के सामान सहित काबू किया है। जानकारी देते हुए थाना शहर सफीदों प्रभारी निरीक्षक रामकुमार ने बताया कि मामले की छानबीन मुख्य सिपाही विनय कुमार द्वारा की जा रही थी जिसके दौरान वार्ड नं 15 सफीदों वासी आरोपी विजय को गिरफतार किया गया व पुछताछ करने पर उसने चोरी किया हुआ सामान व 3000 रूपये बरामद कराए हैं।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है