AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मेवात क्षेत्र को औद्योगिक रूप से गुरूग्राम की तर्ज पर विकसित किए जाने की आवश्यकता

abslm Rashtrya Jan नूह, 12 जुलाई 2021

मेवात क्षेत्र को औद्योगिक रूप से गुरूग्राम की तर्ज पर विकसित किए जाने की आवश्यकता है ताकि यहां के पिछड़ेपन व बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सकें। ये बात आज राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। गुलशन डंग ने कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ें इस क्षेत्र में व्यापार और उद्यमशीलता की अनेक संभावनाएं है इसलिए प्रदेश सरकार इस क्षेत्र को विशेष आर्थिक जोन घोषित कर गुरूग्राम की तर्ज पर इसका विकास करें। गुलशन डंग ने कहा कि कोविड-19 ने खुदरा व्यापार, छोटे दुकानदारों एवं लघु-मझौले उद्योगों को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है। जिसके लिए संगठन प्रदेश सरकार से ये भी मांग करता है कि व्यापारियों को विशेष आर्थिक पैकेज दे उन्हें सीधा आर्थिक लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन उनकी आवाज उठाने वाला एकमात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि वो व्यापारियों की समस्याओं को सरकार के पटल पर रखकर समाधान करवाने का काम करेंगे। व्यापारी नेता ने कहा कि खुदरा व्यापारी ई-व्यापार से प्रभावित है, वहीं दूसरी ओर लघु उद्योग सरकार की बिजली व अन्य नीतियों से की वजह से परेशान है और ये विडम्बना की बात है कि हमेशा नि:स्वार्थ भाव से सरकारी खजाने को भरने के साथ-साथ किसी भी विपदा के समय दिल खोल कर देश की सेवा करने वाले व्यापारियों की जरूरत के समय सरकार ने उन्हें बिल्कुल अनदेखा कर दिया है। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार से कोविड-19 महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए एमएसएमई के लिए नियामकीय सहूलियतों, वेतन समर्थन और ब्याज सब्सिडी जैसी राहत देने की मांग की है। गुलशन डंग ने कहा कि कोविड माहमारी के दौरान जो छोटे दुकानदार मंदी की वजह से पहले से आर्थिक तंगी में है उनसे प्रदेश सरकार अब संपति पहचान पत्र के नाम पर लूट रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दुकानदारों से 600 रूपए प्रति गज के हिसाब से विकास शुल्क वसूला जा रहा। वहीं दूसरी और पिछले 13 साल का संपति कर 30 रूपए प्रति गज के नाम पर फायर टैक्स की वसूली की जा रही है। जो दुकानदारों के साथ अन्याय है। गुलशन डंग ने कहा कि ये विडम्बना की बात है कि व्यापारियों को राहत देने की बजाएं उल्टा उन्हें लूटा जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश सचिव विरेन्द्र गर्ग, प्रदेश प्रवक्ता साहिल मग्गू, जिला प्रधान कमल गोयल, शहरी अध्यक्ष सूरज खुराना, एमएसएमई रोहतक के प्रधान अंगद कोचर, मीडिया प्रभारी संजय वर्मा, विजय खुराना, श्याम नागपाल, नरेन्द्र गर्ग, राजेन्द्र गर्ग, लक्ष्मण सिंह, रघुराज सिंह, अंकुर कथूरिया, टोनी बजाज, अंशुल गुप्ता, मनोज गुप्ता, सतपाल सिंगला, संजीव गर्ग पुन्हाना, भूनेश नरूला, गोकूल गुप्ता, राजेश अलमाड़ी, राहुल गोयल, इंद्र मंगला, जुगल नागपाल, चाँद खुराना, तरूण गर्ग, सुधीर खुराना, आशीष गर्ग सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहें। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अनुशंसा से कमल गोयल को नूहं जिलाध्यक्ष एवं सूरज खुराना को संगठन का शहरी अध्यक्ष नियुक्त किया। नवनियुक्ति जिला एवं शहरी अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि जल्द ही वह अपनी-अपनी इकाईयों का विस्तार करेंगे और क्षेत्र के व्यापारियों की आवाज मजबूत करेंगे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है