abslm 12/07/2021 जयपुर सर्वेश्वर मोदानी
महेश सेवा समिति जयपुर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 25 जुलाई 2021( रविवार ) , सुबह 8:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रखा हे । इस महामारी के कठिन समय में मानवता की सेवा के लिए आगे आने और रक्तदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया ।
रक्तदान का आयोजन इन स्थानों पे किया जायेगा । उत्सव जनउपयोगी भवन सेक्टर 2 विद्याधर नगर , श्री महावीर दिगंबर जैन स्कूल, सी - स्कीम , निर्माण नगर सोडाला
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है