AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गुरु पूर्णिमा पर एडवोकेट सुरेश गुप्ता की याद में की त्रिवेणी रोपित।

abslm 24/07/2021 एस• के• मित्तल सफीदों : 

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्व. एडवोकेट सुरेश गुप्ता की याद में गुरु नानक सेवा संघ के तत्वाधान में नगर के बीआरएसके स्कूल के प्रांगण में त्रिवेणी रोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में डीएसपी जगाधरी राजेन्द्र कुमार की धर्मपत्नी सुनीता सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल जया गुप्ता ने की। 

इस मौके पर समाजसेवी नरेश बराड़, श्याम स्वामी, डॉ नरेश वर्मा, नगर पार्षद पंकज मंगला, सरपंच अजीतपाल चठ्ठा, बार एसोसिएशन के प्रधान रमेश भारद्वाज, अधिवक्ता निर्मल संधू व अखिलेश गुप्ता मौजूद थे। गुरु नानक सेवा समिति के प्रधान श्याम लाल ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रोपित यह त्रिवेणी स्वर्गीय सुरेश गुप्ता को समर्पित करते हैं। मुख्यातिथि सुनीता सिंह ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु को याद करके त्रिवेणी रोपित करना एक शुभ, पुण्य व प्रेरणादायक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में भाग लेकर वो अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पीपल के वृक्ष में जहां हिन्दू परम्परा के अनुसार तीनों भगवान विष्णु, ब्रम्हा व महादेव निवास करते हैं वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से यह वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाला जीवनदायक वृक्ष है। इस प्रकार से त्रिवेणी का धार्मिक महत्व के साथ साथ वैज्ञानिक महत्व भी है। धर्म का सार भी तो प्रकृति का संरक्षण करना ही है। नीम, वट और पीपल के पेड़ वायुमंडल में दुसरे पेड़ों कि तुलना में ऑक्सीजन तो ज्यादा छोड़ते ही हैं वहीं इनकी आयु दुसरे पेड़ों से लंबी होती है। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है